Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल कांड पर CM धामी सख्त, ‘देवभूमि में अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे’

नैनीताल कांड पर CM धामी सख्त, ‘देवभूमि में अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे’

देहरादून। नैनीताल में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल है। गुरुवार को घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। जिससे पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया।

दरअसल बुधवार देर रात विशेष समुदाय के 74 वर्षीय बुजुर्ग उस्मान द्वारा 12 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई थी। जिसके बाद नैनीताल में देर रात तक हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा तोड़-फोड़ और प्रदर्शन किया गया। संगठनों ने गुरुवार को नैनीताल बंद रखने का ऐलान किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ से लौटते ही देहरादून में नैनीताल के ताजा हालात पर बैठक की।

बैठक में पुलिस और शासन के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ नैनीताल जिले के डीएम और एसएसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सीएम धामी ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर हल्द्वानी या नैनीताल शहर के हालात खराब नहीं होने चाहिए, जो भी इस तरह की हरकतों में शामिल है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बैठक में मौजूद उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के अधिकारियों के अलावा कुमाऊं कमिश्नर और कुमाऊं आईजी रिद्धिमा अग्रवाल भी मौजूद थी। बैठक में सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हालत पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए, साथ ही पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका बात का विशेष ध्यान रखा जाए। नैनीताल जिले में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों से नैनीताल के इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भी मांगी है। नैनीताल ने अलावा उधम सिंह नगर भी इस तरह के एक वारदात हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दोनों ही मामलों में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। मुख्यमंत्री सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार पीड़ित और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। साथ ही जो लोग सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों में सख्ती के साथ वेरिफिकेशन अभियान को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लोग ऐसी घटनाओं से समय में मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ भी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …