Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीएम धामी के सख्त तेवर, बोले-देवभूमि से मिटाएंगे थूक जिहाद का कलंक, सुरक्षित रहेगी पवित्र भूमि

सीएम धामी के सख्त तेवर, बोले-देवभूमि से मिटाएंगे थूक जिहाद का कलंक, सुरक्षित रहेगी पवित्र भूमि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा पहुंचकर खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने धामी ने नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में एम्स की लंबे समय से मांग थी। पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करने पर उन्होंने उत्तराखंड की मांग को गंभीरता से लेते हुए एम्स की मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामराज्य का आदर्श हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान देने से है। राज्य सरकार भी रामराज्य के आदर्शों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु विधेयक पारित कर दिया है। राज्य सरकार उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार से डेमोग्राफी चेंज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पवित्र भूमि का सनातन स्वरूप सदा के लिए सुरक्षित रहेगा।

सीएम धामी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जााएग। सीएम धामी ने कहा कि ‘लैंड जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि हाल में देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने का वीडियो सामने आया है, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया था। इस मामले में पुलि ने लोगों की सेहत और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने के आरोप में यूपी के मुजफ्फनगर जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उसी सिलसिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने थूक जिहाद के कलंक को मिटाने वाला बयान दिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …