देवभूमि में विकास की नई इबारत लिख रहे त्रिवेंद्र !
team HNI
December 10, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
106 Views
देहरादून।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद हरिद्वार में जिला महिला चिकित्सालय में 200 शैयायुक्त मातृ एवं शिशु वार्ड के निर्माण कार्य के लिये प्रथम किस्त के रूप में 07 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना के लिये प्रथम किस्त के रूप में 56 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज मुस्टिक सौड़ में बहुउदेश्यीय भवन के निर्माण हेतु 10 लाख की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही देहरादून से मसूरी ट्रैकिंग मार्ग के विकास/सौन्दर्यीकरण हेतु 75.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही 30 लाख अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही जनपद पौड़ी के विकासखण्ड कोट के ग्राम घिड़ी में 02 कक्षों के विश्राम गृह का निर्माण कार्य हेतु 24.63 लाख, विधानसभा क्षेत्र कलियर के वट वृक्ष शहीद स्मारक जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को फांसी दी गयी थी, उक्त शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु 15.55 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। पर्यटन विभाग के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में 34 नग अस्थाई फ्लैक्सी शौचालयों/मूत्रालयों का निर्माण/मरम्मत हेतु 18.98 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने प्रदान की है।
2020-12-10