Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने “हिमाद्रि एम्पोरियम” का उद्घाटन किया
नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने ‘‘हिमाद्रि एम्पोरियम’’ का उद्घाटन करते हुए

नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने “हिमाद्रि एम्पोरियम” का उद्घाटन किया

नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में नवस्थापित “हिमाद्रि एम्पोरियम” का उद्घाटन करते हुए कहा कि एम्पोरियम का उद्देश्य उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन एवं विक्रय है। इस एम्पोरियम की स्थापना से सदन में आने वाले अतिथि एवं आगंतुक उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए शिल्पकारों और बुनकरों को प्रोत्साहित करना जरूरी है और हमारी पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को अच्छी कीमत और मार्केट मिल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ.राकेश कुमार, डॉ.पराग मधुकर थकाते, विशेष सचिव मा0 मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply