Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज शुक्रवार को सेल्फ क्वारंटीन से मुक्त होंगे त्रिवेंद्र!

आज शुक्रवार को सेल्फ क्वारंटीन से मुक्त होंगे त्रिवेंद्र!

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं। क्वारंटीन में जाने से पहले उनकी एक रिपोर्ट निगेटिव आई है। क्वारंटीन से बाहर आने से पहले भी उन्होंने टेस्ट कराया है।
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शासकीय कामकाज में जुट जाएंगे। हालांकि आज शुक्रवार को उनका कोई कार्यक्रम या बैठक नहीं हैं, लेकिन वह आवास पर रहकर और कुछ समय सचिवालय जाकर भी लंबित फाइलों का निपटारा कर सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास में तैनात स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया गया था। उनके स्टाफ के एक चालक और एक सुरक्षा अधिकारी के टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। एहितयात के तौर पर मुख्यमंत्री व अन्य स्टाफ तीन दिन के सेल्फ क्वारंटीन हो गए। इसी दिन एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी अपने समस्त स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया। उनकी व स्टाफ के सभी सदस्यों के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply