विकास कार्यों के लिए सीएम ने विधायकों को दिए एक-एक करोड़
team HNI
September 22, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
126 Views
देहरादून। अब विधायक अपने क्षेत्रों का विकास तेज कर सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी विधायकों को एक-एक करोड़ की विधायक निधि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह धनराशि विधायक निधि वर्ष 2020-21 में विधायक निधि योजनान्तर्गत प्रदेश के 71 विधायकों को द्वितीय किस्त के रूप में प्रति विधायक एक-एक करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निधि से विधायकों को अपने क्षेत्र का आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य सम्पादित करने में मदद मिलेगी।
2020-09-22