कॉमनवेल्थ गेम्स का 11वां दिन: सिंधु ने जीता गोल्ड, भारत के नाम अब तक 56 मेडल
team HNI
August 8, 2022
अंतरराष्ट्रीय, खेल, चर्चा में, राष्ट्रीय
169 Views
बर्मिंघम। आज सोमवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन गोल्ड जीता। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के नाम अब तक 56 मेडल हो गए हैं। इनमें 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
फाइनल में सिंधु का मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली से था। सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है। इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था। फाइनल में उन्होने सिंधु को ही हराया था।
इस समय बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन मलेशिया के जेई यंग से मुकाबला कर रहे हैं। लक्ष्य ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया है। दूसरे गेम में भारतीय शटलर 6-8 से पीछे चल रहा है।
BADMINTON COMMONWEALTH GAMES GOLD MEDAL india PV SINDHU 2022-08-08