Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए राज्य में पुख्ता इंतजाम किए जाएःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए राज्य में पुख्ता इंतजाम किए जाएःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड मे जल्द कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास कराए हैं इसके परिणाम अच्छे होंगे। उन्होंने कहा जो कार्य लगन, धैर्य, विश्वास, बेहतर तालमेल के साथ करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी के मन में भ्रांती न रहे, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी मंडलों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठकें आयोति की जाएं।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निर्देश दिए कि 12 जनवरी को सभी जिलों में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जनपद अपने सभी सेशन साइट्स में ड्राई रन आयोजित कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर सेशन साइट्स में ड्यूटी चार्ट्स अवश्य लगाएं जाएं, ताकि टीकाकरण अभियान में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने कार्यों और टाइमिंग की जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के रिएक्शन की स्थिति से निपटने के लिए सभी सेशन साइट्स पर ब्लॉक कंट्रोल रूम, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, पीएचसी एवं सीएचसी इंचार्ज-डॉक्टर का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर जरूर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेसन का डाटा आनलाईन या आफलाइन उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply