Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 25 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 25 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आज 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में डॉक्टर हेम चंद्र को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के शिक्षा सत्र 2023-24 के 25 छात्रों को गोल्ड मेडल और 13 छात्रों को पीएचडी (PHD) की उपाधि प्रदान की गई। इसी के साथ ही लगभग 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह केवल एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम नहीं है, यह एक ज्ञान, परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है। यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के भविष्य को सशक्त करने की दिशा मे एक ठोस कदम है। उत्तराखंड सिल्वर जुबली वर्ष मना रहा है इस नए साल में हमने नये संकल्प लेने है जिससे प्रदेश एवं राष्ट्र की उन्नति हो।

उन्होंने कहा कि आज यहां उपाधि प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक है, यह दर्शाता है कि सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प की सिद्धि के रूप में परिलक्षित हो रही है। उन्होंने कहा बेटियां आज जिस तरह से मुकाम हासिल कर रही है जल्द ही भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा है और यह मुकाम जरूर हासिल होगा।

राज्यपाल ने विवि की सराहना करके हुए कहा कि विवि दिव्यांगजनों के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है। दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय शिक्षकों को तैयार कर रहा है। विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ना इस बात को बताता है कि विश्वविद्यालय के प्रति छात्रों का निरंतर भरोसा बढ़ रहा है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कई पाठ्यक्रमों का निर्माण भी किया है। इन पाठ्यक्रमों में उत्तराखंड राज्य की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत को छात्र पढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय ने राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप हर क्षेत्र में पहल की है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री, और अन्य छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया हैं। इस मौके पर राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय को इन उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …