Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज शुक्रवार को दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

आज शुक्रवार को दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

देहरादून। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग सात अगस्त से राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती थे और आज शुक्रवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। देहरादून जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 83 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश रावत, चंदर रोड निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की आज शुक्रवार सुबह मौत हो गई। गौरतलब है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर परिजनों ने जांच कराई थी। इसके लिए उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी। जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एवं राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply