Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना : 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ शुरू!

कोरोना : 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ शुरू!

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे है। इस वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक, 16 मार्च से यानी आज से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।वहीं, 60 से अधिक आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक भी आज से शुरू किया जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से शुरू हो चुका है। उन्होंने लिखा कि 60+ आयु के सब लोग भी आज से प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी, यानी दोनों खुराक में 28 दिनों का अंतर रहेगा। यह गाइडलाइन सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है। इसके मुताबिक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.74 करोड़ बच्चे हैं।वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply