उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत
team HNI
December 27, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
106 Views
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मौत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
इनमें सबसे अधिक मौते देहरादून में हुई हैं। कोरोन संक्रमण के चलते मैक्स हास्पिटल में 3, कैलाश हास्पिटल में 2, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में 2, एम्स ऋषिकेश में 1, हिमालयन हास्पिटल में 1, जया मैक्सवेल हास्पिटल बहादराबाद में 1, नीलकंठ हास्पिटल हल्द्वानी में 1, सीएचसी गैरसैंण में 1, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 1 मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
2020-12-27