देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 463 नए मामले दर्ज किए गए। और 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 695 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए हैं प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 36 हजार 616 हो गई है। इनमें से तीन लाख 18 हजार 930 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5737 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने से अब पाबंदी भी कम होने लगी है। वर्तमान में आठ जनपदों में अब 95 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। जबकि पांच जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।