Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से पूछा ‘यक्ष प्रश्न’!

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से पूछा ‘यक्ष प्रश्न’!

कठघरे में केंद्र

  • तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आ गए तो मां-बाप क्या करेंगे?
  • अदालत ने कहा – हम ‘भविष्य’ को देख रहे है उसके लिए आपके पास क्या प्लान है?
  • दिय सुझाव – अगर हम आज तैयारी करते हैं, तो चरण 3 को संभाल सकेंगे
  • मोदी सरकार की तरफ से दी गई है तीसरी लहर की चेतावनी, कब आएगी पता नहीं

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को मोदी सरकार से वह ‘यक्ष प्रश्न’ पूछ डाला जो सवाल आज हर मां-बाप को डरा रहा है।
कोरोना से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कई वैज्ञानिकों की रिपोर्ट है कि थर्ड फेस शुरू हो सकता है अगर बच्चे इनफेक्ट होते है तो मां बाप कैसे क्या करेंगे, अस्पताल में रहेंगे या क्या करेंगे। क्या प्लान है, टीकाकरण किया जाना चाहिए, हमें इसके साथ निपटने की जरूरत है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे नहीं कि केंद्र की गलती है, हम चाहते है कि वैज्ञानिक ढंग से नियोजित ढंग से तीसरे वेव से निपटने की जरूरत है।
केंद्र से पूछा, आपके पास क्या प्लान है? : जस्टिस शाह ने कहा कि अभी हम दिल्ली को देख रहे लेकिन ग्रामीण इलाकों का क्या, जहां ज़्यादातर लोग झेल रहे हैं। आपको एक राष्ट्रीय नीति बनाने की ज़रूरत है। आप सिर्फ आज की स्थिति को देख रहे हैं लेकिन हम भविष्य को देख रहे हैं। उसके लिए आपके पास क्या प्लान है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप महामारी के चरण 2 में हैं, दूसरे चरण में भी कई मापदंड हो सकते हैं, लेकिन, अगर हम आज तैयारी शुरू करते हैं तो हम चरण 3 को संभाल सकेंगे।
सुब्रमण्यन स्वामी का दावा तीसरी लहर में बच्चे बनेंगे शिकार! : इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक दावा कर सनसनी फैला दी। स्वामी ने दावा किया है कि देश में जब कोविड की तीसरी लहर आएगी तो इसमें बच्चे भी प्रभावित होंगे। स्वामी ने ट्वीट करते यह बात कही है। प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़े-पढ़ा चुके स्वामी को एक चिंतनशील नेता के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में उनकी इस बात से देश में व्यापक स्तर पर लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका है।
केंद्र भी कह चुका है, आएगी तीसरी लहर : मोदी सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. राघवन ने भी बुधवार को कहा था कि कोरोना की तीसरी वेव निश्चित तौर पर आएगी इसलिए सरकार को इसके लिए तैयार रहना होगा। जिस तरह से यह वायरस बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर को कोई नहीं रोक सकता। हालांकि यह लहर कब आएगी और कैसे तथा किसे इफेक्ट करेगी, इस बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply