Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अल्मोड़ा हादसे से शोक में उत्तराखंड, सादगी से बनेगा राज्य स्थापना दिवस

अल्मोड़ा हादसे से शोक में उत्तराखंड, सादगी से बनेगा राज्य स्थापना दिवस

देहरादून। अल्मोड़ा हादसे के बाद उत्तराखंड शोक में डूबा हुआ है। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे में घायल हुए 27 लोगों का प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है, जिसमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है जिसके बाद धामी सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाने का फैसला लिया है।

मंगलवार को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अल्मोड़ा बस हादसे पर कई सवाल किए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस तरह को घटनाएं दोबारा न हों, इसको लेकर समीक्षा की जा रही है। क्रैश बैरियर लगाने की भी समीक्षा की जा रही है। कुमाऊं कमिश्नर अल्मोड़ा बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि ये दुर्घटना प्रदेश के लिए बड़ी दु:खद है। उत्तराखंड राज्य दिवस के भी कई कार्यक्रम होने थे। 8 नवंबर को कल्चलर कार्यक्रम प्रस्तावित था, उसे स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा लोकार्पण और अन्य इस प्रकार के कार्यक्रम थे, फिलहाल उन्हें भी स्थगित किया गया है। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस शांतिपूर्व तरीके से मनाया जाएगा। क्योंकि पूरा प्रदेश इस समय शोक में डूबा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …