Monday , June 30 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / दलाईलामा ने बताया अपनी सेहत का राज!

दलाईलामा ने बताया अपनी सेहत का राज!

कोरोनो से बचने के भी दिये टिप्स

  • ऑनलाइन टीचिंग के दौरान बोले बौद्ध धर्मगुरु- मैं इसलिए स्वस्थ, क्योंकि मेरा मन शांत
  • शारीरिक व मानसिक शांति के स्तर पर भी मैं दूसरों की सेवा करने को और जीऊंगा 15-20 साल

धर्मशाला। आज रविवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने ऑनलाइन टीचिंग के दौरान कहा- ‘मैं शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हूं। ऐसा इसलिए हूं क्योंकि मेरा मन शांत है। मुझे कोई चिंता नहीं है। केवल शारीरिक स्तर पर ही नहीं, मानसिक शांति के स्तर पर भी मैं दूसरों की सेवा करने के लिए 15 या 20 साल और जीऊंगा।’
गौरतलब है कि दलाईलामा इन दिनों मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से ऑनलाइन टीचिंग दे रहे हैं। नालंदा शिक्षा के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दलाईलामा ऑनलाइन टीचिंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोग पीड़ित हैं। हमें करुणा को इस समझ के साथ संयुक्त करने की आवश्यकता है कि महामारी के खतरे को एहतियाती उपाय करके दूर किया जा सकता है। जब हम कठिनाइयों का सामना करते हैं तो हम जो भी पढ़ते हैं, वह हमें साहस और आत्मविश्वास देता है।
दलाईलामा ने कहा कि आमतौर पर हम अपने संवेदी अनुभवों से विचलित होते हैं, लेकिन ये वास्तव में हमारी मानसिक चेतना पर निर्भर होते हैं। इनमें से कुछ से हम अक्सर अनजान होते हैं। अत: हमें मन की चंचलता को विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिये हमें ध्यान का अभ्यास करने की जरूरत है। ध्यान का अभ्यास करते समय पहले ऐसा लगता है कि कुछ खाली है, लेकिन बाद में स्पष्टता उभरती है। शुरू करने के लिए हम केवल कुछ सेकेंड के लिए ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे, फिर कुछ मिनट। समय के साथ हम गहरा अनुभव प्राप्त करते हैं। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply