Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिता की जायजाद में बेटियों को भी मिलेगा हक

पिता की जायजाद में बेटियों को भी मिलेगा हक

देहरादून। प्रदेश में पिता की जायजाद में अब बेटों की तरह बेटियों को भी हक मिलेगा। जमीन-मकान आदि के राजस्व रिकार्ड में बेटों के साथ अविवाहित बेटी का नाम भी होगा। राजस्व विभाग प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। अगली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में चर्चा की जा सकती है। राजस्व रिकार्ड में महिलाओं और बेटियों नाम दर्ज होने का असर यह पड़ेगा कि कई परिवारों में बेटे-बेटियों की संख्या अधिक होने से रिकार्ड में बेटों की पत्नियों के नाम जोड़ने पर एक-एक खसरे में अधिक संख्या में नाम जोड़ने होंगे। विभाग के मुताबिक इस फैसले के बाद अगर किसी व्यक्ति का निधन होता है। उसकी संपत्ति के रिकार्ड पत्नी, बेटों और उनकी पत्नियों के साथ अविवाहित बेटी का नाम भी दर्ज होगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply