Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / लालकिले में हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

लालकिले में हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

  • दिल्ली पुलिस आज ही पेश करेंगी अदालत में

नई दिल्ली। 26 जनवरी को लालकिले पर हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। लालकिले पर बबाल होने के बाद से वह फरार था। पुलिस ने उस परएक लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम ने उसे पंजाब के जीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। थोड़ी देर में उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। दावा किया गया है कि पंजाबी अभिनेता जो वीडियो अपलोड करता है, उसके पीछे उसकी एक बेहद करीबी महिला मित्र है जो कैलिफोर्निया में रहती है। पुलिस के अनुसार सिद्धू वीडियो बनाता था और उसे उसकी महिला मित्र और अभिनेत्री विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करती थी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply