जाम से मिलेगी मुक्ति, पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के यात्रियों भी मिलेगा लाभ
देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार के वर्चुअल के माध्यध्म से आईएमए के निकट दो अंडरपास का शिलान्यास किया। इन अंडरपास के बनने एनएच 72 पर लगने वाले जाम से वाहन चालकों को मुक्ति मिलेगी। पैदल राहगीरों को भी परेशानी नहीं होगी। हादसों पर नियंत्रण होगा।
आए दिन जाम लगने के कारण दशकों से आईएमए के निकट अंडर पास बनाने की मांग की जा रही थी। अब जाकर लोगांे की मुराद पूरी हो पायी है। इस अंडरपास के निर्माण से न केवल उत्तराखंड की जनता को फायदा होगा, बल्कि, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा आने-जाने वाले यात्रियों को भी बड़ा लाभ होगा। साथ ही कैडेट्स के आवागमन और ड्रिल में भी व्यवधान नहीं होगा।