Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून में भव्य कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, स्व. कृतिका उनियाल की पुण्यतिथि पर सजी यादों की चित्रशाला

दून में भव्य कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, स्व. कृतिका उनियाल की पुण्यतिथि पर सजी यादों की चित्रशाला

देहरादून। नगर की कला-संस्कृति को समर्पित एक विशेष आयोजन के तहत आज स्व. कृतिका उनियाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित भव्य चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन एम.डी.डी.ए. कॉम्प्लेक्स स्थित संस्कृति विभाग की उत्तरा आर्ट गैलरी में किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ यशकृतिका फाउंडेशन की अध्यक्षा कमलेश नेगी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

उद्घाटन समारोह में नगर के प्रतिष्ठित कलाकारों, साहित्यकारों और कला प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे यशकृतिका फाउंडेशन के सचिव यशपाल उनियाल, स्व. कृतिका के कलागुरु एवं चित्र लेखा आर्ट स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद मोईन, “पहाड़ों की आवाज सुनो” के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेन्द्र रौथाण, सुप्रसिद्ध चित्रकार भरत भंडारी, साहित्यकार वेदिकावेद, प्रमोद रावत, राजेन्द्र सिंह उनियाल, सतपाल गांधी, फिल्म निर्माता दानिश, दिनेश उप्रेती, मनीष गुसाईं, भुवन मलेठा, खुशी चंदोला, ओम थपलियाल, ऊषा बिष्ट, पूजा चौहान, आरती बुटोला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति।

प्रदर्शनी में ऑयल पेंटिंग, वॉटर कलर, एक्रेलिक, रेखाचित्र एवं मिनिएचर के माध्यम से बनाए गए पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, ऑब्स्ट्रेक्ट और यथार्थ चित्रों की सुंदर प्रस्तुति की गई है। प्रमुख कलाकारों में डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा, कहकशां, चंद्रबहादुर रसाइली एवं राजकुमार पाण्डेय के उत्कृष्ट चित्रों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों — मीनाक्षी नेगी, देवांगी जगूड़ी, रिया गौड़, मनन दानिश, स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा वर्मा की कलाकृतियाँ भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

यह प्रदर्शनी 14 मई से 20 मई 2025 तक प्रतिदिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी और कला प्रेमियों को युवा व वरिष्ठ कलाकारों की अभिव्यक्तियों को एक मंच पर देखने का अनुपम अवसर प्रदान करेगी।

— यशपाल उनियाल, सचिव, यशकृतिका फाउंडेशन

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …