दून : आंदोलनकारी ने शहीद स्मारक में खुद पर छिड़का पेट्रोल!
team HNI
September 11, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
149 Views
देहरादून। आज शुक्रवार को यहां एक आंदोलनकारी और पूर्व शिक्षक बीएल सकलानी ने खुद को शहीद स्मारक के कमरे में बंद कर पेट्रोल छिड़क लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।
सकलानी का आरोप है कि शहीद स्मारक में फर्जी लोगों का आना जाना बढ़ गया है। इस संबंध में कई बार उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन भी दिए हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया
2020-09-11