देहरादून। राजधानी देहरादून के सुद्धोवाला स्थित BFIT कॉलेज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ बीटेक प्रथम वर्ष की 17 वर्षीय छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतका पंजाब की रहने वाली थी और कॉलेज परिसर के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया गया कि सुबह वह अपनी तीन रूममेट्स के साथ क्लास के लिए गई थी, लेकिन पहली क्लास के बाद वह वापस हॉस्टल लौट आई। दोपहर में जब बाकी छात्राएं लौटीं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर आवाज देने और फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वार्डन को सूचना दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर छात्रा दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिली। उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
एसओ कुंदन राम ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर मानसिक तनाव या निजी कारणों की आशंका जताई जा रही है। वहीं पूरे मामले की जांच जारी है।