Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून: बहन की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, बोरे में मिली थी लाश

देहरादून: बहन की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, बोरे में मिली थी लाश

देहरादून। वसंत विहार थानाक्षेत्र में 22 सितंबर को युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में फरार भाई विशाल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी किरायेदार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को बसंत विहार थाने पर सूचना मिली की टी-स्टेट पितांबरपुर मजार के पास झाड़ियां में बोरे के अंदर महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर बोरे से एक लड़की का शव बरामद किया। वहां मौजूद लोगों से शव के संबंध मे पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और आसपास के लोगों को फोटो दिखाकर शव की शिनाख्त कराई और उसकी पहचान स्मिथनगर निवासी विशाखा (20) के रूप में हुई। मामले की जांच करने पर पता चला कि विशाखा और उसका भाई विशाल साथ मिलकर नशा करते थे। घटना से पहले उनके बीच सिलिंडर बेचने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद विशाल ने उसके मुंह को कपड़े से बांधकर उसका दम घोंट दिया।

फिर विशाल ने अपने किराएदार लोकेंद्र उर्फ राजा के साथ मिलकर शव को चाय बागान मजार के समीप झाड़ियां में ले जाकर ठिकाने लगाया। पुलिस ने 25 सितंबर को आरोपित लोकेंद्र को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने उसे बुलबुल चौक से स्मिथ नगर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …