Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / डोईवाला में लालतप्पड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल

डोईवाला में लालतप्पड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल

डोईवाला /ऋषिकेश। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र में फनवैली के पास दिल्ली से देहरादून आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के दिल्ली से देहरादून आ रही एक यात्री बस लाल तप्पड़ फन वैली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। वहीं हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बस में फंसे यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा। घायलों में टिहरी गढ़वाल निवासी सारिका नेगी (22), देहरादून निवासी मनीषा रावत (23), राजस्थान निवासी अभिजीत (22) को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply