Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून को ग्रीन सिटी बनाने के लिये सरकार संकल्पबद्ध : कौशिक

दून को ग्रीन सिटी बनाने के लिये सरकार संकल्पबद्ध : कौशिक

  • शहरी विकास मंत्री ने देहरादून शहर में 1407 करोड़ लागत से स्मार्ट सिटी कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश  

देहरादून। आज बुधवार को प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने देहरादून शहर में 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहाॅ जनसुविधा में वृद्धि होगी और दून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8.1 किमी. की मुख्य शहर में बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति से जोड़ा जायेगा।

उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गाॅधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। 12.33 करोड रूपये लागत से बनने वाले माॅर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे। इस अवसर पर सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply