देहरादून। नफरती भाषण देने के मामले में शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज हुआ है। डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह भाषण महंत ने प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दिया था।
जानकारी के अनुसार नफरती भाषण देने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जांच में पाया गया कि यह वीडियो शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि का है। वो पिछले दिनों देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे थे। महंत ने समुदाय विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। इस मामले में उपनिरीक्षक देवेंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सएसपी अजय सिंह ने बताया है कि आम जनता से अपील है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी किसी भी पोस्ट जो कि धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर समाज में नफरत फैलाने का काम करती है, वायरल ना करें। पुलिस लगातार ऐसी पोस्ट की निगरानी कर रही है। ऐसे में इस तरह की पोस्ट को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News India