Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKSSSC Paper Leak Case: हाकम समेत 10 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल!

UKSSSC Paper Leak Case: हाकम समेत 10 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल!

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हाकम सिंह समेत दस और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ऐसे में आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना को झटका लगा है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, जिन 10 नए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है, उनमें हाकम सिंह, केंद्रपाल, चंदन सिंह मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित राज शर्मा, राजवीर सिंह, तनुज शर्मा, अंकित उर्फ बॉबी रमौला, विपिन बिहारी और दिनेश चन्द्र जोशी का , नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले की जानकारी जुटाकर एसटीएफ ने चार्जशीट तैयार की, जिसे कोर्ट में दाखिल किया गया है।

बता दें कि यूकेएसएसएससी 2021 पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सादिक मूसा और हाकम सिंह जैसे कई मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में उत्तराखंड से लेकर यूपी लखनऊ तक गिरफ्तारी हो चुकी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply