Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : बाबा रामदेव के खिलाफ थाने पहुंचे कांग्रेसी

देहरादून : बाबा रामदेव के खिलाफ थाने पहुंचे कांग्रेसी

  • योग गुरु रामदेव पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई और गिरफ्तार करने की मांग

देहरादून। बाबा रामदेव पर एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ भ्रम फैलाने के आरोप में उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा गया है कि योग गुरु रामदेव पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए, जिससे देश का माहौल और खराब होने से बचाया जा सके।
तहरीर में कहा गया कि देश आज कोरोना बीमारी की इस आपदा से जी-जान से लड़ रहा है। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर अपना सम्पूर्ण न्यौछावर कर जनता को इस बीमारी से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। हमारे चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बगैर हर एक जान को बचाने में लगे हुए हैं, वह निश्चित ही काबिले तारीफ है और समस्त देश हमारे डाॅक्टरों की जिजिविषा को सलाम कर रहा है।
तहरीर में कहा गया है कि हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ निरंतर गलत बयानबाजी की जा रही है। डॉक्टरों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दिया गया एवं प्रत्येक देशवासी अपने चिकित्सकों पर विश्वास रखता है, उन्हें भगवान का दर्जा देता है। परंतु इस सबसे इतर रामदेव द्वारा कहे गए कथनों के कारण देश में एक भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। एक अन्य वीडियो में वह कहते हैं कि मुझे कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता। यह सरासर कानून को खुली चुनौती है। ऐसे बयानों से देश और उत्तराखंड के डॉक्टर काफी आहत हैं। तहरीर देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, प्रदेश सचिव कमल कांत, राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई विकास नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई अभय कत्यूरा आदि शामिल रहे। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply