देहरादनू। फरवरी 2021 में लच्छीवाला टोल प्लाजा की शुरूआत विरोध के साथ हुई थी। अब महज चार साल की इस छोटी अवधि में ही टोल को स्थानांतरित करने की मांग उठने लगी है। क्षेत्रीय जनता के साथ ही राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी सक्रिय हो गए हैं।
लच्छीवाला टोल प्लाजा की शुरूआत के पहले दिन जमकर बवाल हुआ था। टोल के विरोध में कांग्रेस, यूकेडी और स्थानीय वाहन चालकों ने प्रदर्शन किया था। लोगों की मांग थी कि स्थानीय लोगों को आधार दिखाकर निःशुल्क आवागमन की सुविधा मिले।
पिछले कुछ माह से टोल पर बढ़ रही दुर्घटनाओं ने एक बार फिर टोल हटाने की मांग को हवा दे दी। अब लोग खुलकर इसके विरोध में उतर रहे है। बता दें कि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने लच्छीवाला टोल प्लाजा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता अब गोलबंद होती दिखाई दे रही है।
Hindi News India