Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : जंगल में घूमने गए बुजुर्ग की हाथी ने ली जान

देहरादून : जंगल में घूमने गए बुजुर्ग की हाथी ने ली जान

देहरादून। आज गुरुवार को यहां जंगल में घूमने गए एक बुजुर्ग को हाथी ने पटककर मार डाला। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला इलाके की है। यहां बांसवाड़ा के जंगल में मदन सिंह निवासी बांस कॉलोनी सुबह करीब आठ बजे घूमने गए थे।
कुछ देर बाद आसपास के लोगों को उनकी चीख सुनाई दी। वे दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि हाथी ने उन्हें पटक रहा था। हाथी के वहां से जाने के बाद एंबुलेंस मंगाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग को भी हादसे को लेकर सूचना भेज दी है। गौरतलब है कि जिस स्थान पर हाथी ने हमला किया, वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है। सूचना के बाद वहां पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई थी। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply