Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / एक बार फिर सामने आया त्रिवेंद्र का मानवीय चेहरा!

एक बार फिर सामने आया त्रिवेंद्र का मानवीय चेहरा!

  • जरूरत पड़ी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में तुरंत भिजवाया अपने घर का फ्रिज

देहरादून। आज गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है।
आज वह कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे थे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने वहाँ पर कोविड संबंधित दवाइयाँ और इंजेक्शन रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता बतायी। पूर्व मुख्यमंत्री ने तुरंत इसका संज्ञान लिया, लेकिन बाजार बंद होने के चलते अपने घर का ही फ्रिज भिजवा दिया। जिससे दवायें और इंजेक्शन खराब होने से बच जायें।
इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘मैं आशा करता हूँ कि इससे हमारे देवतुल्य चिकित्सकों को इलाज करने में सुविधा होगी। कोरोना के इस संकटकाल में हम सभी अपना धैर्य बनाए रखें। भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार हमें इस कठिन समय से बाहर निकालें तथा हमें शक्ति प्रदान करें, ऐसी प्रार्थना करता हूं।’

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply