देहरादून। बेटी के जन्मदिन की पूजा का सामान लेने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिमला बाईपास पर उसकी मोटरसाइकिल को सामने से आई एक एसयूवी कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
चौकी प्रभारी आईएसबीटी ने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह रावत पुत्र राम सिंह रावत निवासी कांति मार्ट, हरबभजवाला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह की बेटी का नौ अप्रैल को जन्मदिन है। उस दिन पूजा भी होनी थी तो पुरोहित के बताए अनुसार राजेंद्र को पूजा सामग्री लेने जाना था। इसके लिए वह दोपहर बाद करीब ढाई बजे बाइक पर घर से बाजार के लिए निकले। कुछ दूरी पर ही सामने से आती एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से राजेंद्र कई फीट हवा में उछल गए। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से राजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र की मौत से उनके घर में खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : मातम में बदलीं बेटी के बर्थडे की खुशियां, पूजा सामग्री लेने जा रहे पिता की हादसे में मौत
Check Also
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …