देहरादून। राजधानी देहरादून जिले में घर में घुसकर युवती के रेप का प्रयास, मारपीट और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पटेलनगर पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने कहा कि 14 जुलाई की रात को वह अपने कमरे में सोने के लिए गई, तभी पड़ोस का युवक मेहरबान कमरे में घुस आया। आरोप है कि युवती की एक अश्लील वीडियो दिखाकर मेहरबान ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपित ने युवती के साथ हाथापाई की और कपड़े फाड़ दिए।
युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो जैसे-तैसे वहां से भागकर दूसरे कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर से चला गया। युवती की शिकायत के मुताबिक डर के मारे उसने ये बात किसी से नहीं बताई। इसी वजह से आरोपी हिम्मत और बढ़ गई।
यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड में सामने आई शर्मनाक घटना, बेटे ने माँ के साथ किया दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार
युवती का आरोप है कि इसके बाद अक्सर आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा। युवती के आरोपों के मुताबिक बीती आठ अगस्त को आरोपी मेहरबान अपने दोस्त उस्मान, रिजवान, हारुन, जावेद और दानिश के साथ पीड़िता के घर आया और जबरन उठा ले जाने की बात कही, जिससे घबराकर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। आठ अगस्त के बाद भी आरोपी ने युवती को परेशान किया। इसलिए अब आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस ने शिकायत दी। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार मेहरबान निवासी आजाद कॉलोनी, उस्मान, रिजवान, हारुन, जावेद और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।