Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सावधान, खुद को पुलिसकर्मी बताकर जेवर ठगने वाले घूम रहे दून की गलियों में!

सावधान, खुद को पुलिसकर्मी बताकर जेवर ठगने वाले घूम रहे दून की गलियों में!

देहरादून। आज गुरुवार को राजधानी के पटेलनगर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला से जेवर ठगने की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार बंजारावाला इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर के पास ठगों ने एक बुजुर्ग महिला विमला जसोला को बताया कि वे पुलिस कर्मी है और लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके बाद उन्होंने विमला से अपने कंगन और चेन उतारकर पर्स में रखने को कहा। ठगों ने महिला को विश्वास में लेने के लिए पहले वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति से भी चेन को उतारकर जेब में रखने को कहा। उस व्यक्ति ने तुरंत अपनी चेन उतारकर उनके हाथ में दे दी। जो उन्होंने उसकी जेब रख दी। इसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया। पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति भी ठगों का ही साथी होगा। यह देखकर विमला उनके झांसे में आ गई और उनके कहे अनुसार कंगन और चेन उतारकर पर्स में रखने के लिये उन्हें दे दिये। उनके जाने के बाद विमला ने अपना पर्स खोला तो उसमें कंगन और चेन नहीं मिली तो उसे ठगी का एहसास हुआ और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ठगों की बाइक चिन्हित कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply