कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी
- निरंजनपुर सब्जी मंडी को अनिश्चितकाल के लिए किया बंद
- अब बिहारीगढ़ और ऋषिकेश से सब्जियां ला सकते हैं व्यापारी
देहरादून। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर सब्जी मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार दोपहर बाद मंडी को खाली कराके आढ़तियों और मजदूरों को बॉम्बे बाग में क्वारंटीन करने के आदेश दिए। इस दौरान मंडी खाली करने की कार्रवाई के दौरान देर शाम तक यहां अफरातफरी का माहौल रहा। इस बात को लेकर भी खासी गहमागहमी रही कि अब शहर में ताजी सब्जियां कहां से आएंगी। हालांकि इसके लिए व्यापारियों को बिहारीगढ़ और ऋषिकेश से सब्जियां लाने की छूट दी गई है।
गौरतलब है कि मंडी में दो सप्ताह पहले एक आढ़ती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मंडी को कुछ दिन के लिए बंद कर सैनिटाइजेशन किया गया था, लेकिन संक्रमण नहीं रुका। पहले आढ़ती के परिजन और उसके मुंशी में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद अन्य आढ़तियों और दुकानदारों में भी संक्रमण बढ़ गया। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पहले मंडी में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिटेल व्यापारी बिहारीगढ़ और ऋषिकेश से सब्जियां ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंडी समिति की ओर से पहले से ही 15 से 20 वाहनों के माध्यम से सस्ती सब्जी सप्लाई की जा रही है। अब इस संख्या को अब बढ़ाया जाएगा। समिति का लक्ष्य है कि मंडी बंद रहते समय कम से कम 50 वाहनों से सस्ती सब्जी शहर में सप्लाई की जाए।
Hindi News India