Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून : बुजुर्ग महिला प्रोफेसर के हाथ बांधकर की हत्या!

देहरादून : बुजुर्ग महिला प्रोफेसर के हाथ बांधकर की हत्या!

देहरादून। डोईवाला थाना क्षेत्र में आज बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की हत्या से सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक डोईवाला थाना क्षेत्र के अठूरवाला में बुजुर्ग महिला प्रोफेसर पुत्तल घोष उम्र लगभग 64 साल की हत्या कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक घर में हत्या के बाद सामान ले जाने या लूटपाट की पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया कि महिला घर में अकेली ही रहती थी। वह वर्ष 2014 में बंगाल से यहां रहने आई थी। पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर डोईवाला सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के हाथ बंधे हुए थे और घर की एक खिड़की खुली हुई थी। माना जा रहा है कि हत्यारा हत्या करने के बाद खिड़की से ही फरार हुआ है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply