Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी में धरा गया साईं मेडिकोज का संचालक

देहरादून : ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी में धरा गया साईं मेडिकोज का संचालक

देहरादून। कोरोना के कहर के बीच कुछ लोग चांदी काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में राजधानी में करीब दोगुने दामों पर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में साईं मेडिकोज के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसटीएफ ने राजपुर थाना क्षेत्र में की है। आरोपी के पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी एसटीएफ पड़ताल कर रही है। 
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों एक नंबर जारी किया गया था। इसके साथ ही एसटीएफ ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत आई थी।
शिकायत में बताया गया था कि साईं मेडिकोज पर ऑक्सीमीटर के दाम अधिक वसूले जा रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के एक कांस्टेबल को साईं मेडिकोज पर भेजा गया। यहां उसे ऑक्सीमीटर 2200 रुपये का बताया गया। इस पर वहां एसआई विपिन बहुगुणा अपनी टीम लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने बिल आदि मांगे तो पता चला कि यह ऑक्सीमीटर महज 1200 रुपये का है। ऐसे में एक हजार रुपये अधिक वसूले जा रहे थे। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply