देहरादून। पहाड़ से जुड़े अपने नाम को लेकर कई दिनों से चर्चा में रहे ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्त्रां को अब ग्राहकों की भीड़ संभालना मुश्किल हो रहा है। विवाद के बाद चर्चाओं में आने से बड़ी संख्या में लोग रेस्त्रां संचालिका प्रीति मैंदोलिया को समर्थन देने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रीति और उनके रेस्त्रां के पक्ष में कैंपेन चल रहा है। इससे अभिभूत प्रीति ने कहा कि अगर परेशान करने वाले अब भी नहीं माने तो वह उनके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
कुछ दिन पूर्व प्रीति ने कारगी चौक के पास प्यारी पहाड़न नाम से रेस्त्रां खोला था। तभी से कुछ लोग इसके नाम को लेकर विवाद कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने रेस्त्रां पर पहुंचकर हंगामा भी किया। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में उतर आए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई राजनेताओं ने प्रीति को समर्थन दिया। अब रेस्त्रां खुलने के करीब 10 दिन बाद ही वहां दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
लोग सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि रेस्त्रां पहुंचकर भी प्रीति के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रीति ने कहा कि उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। राज्य की संस्कृति और रस्मो-रिवाज को मैं बहुत अच्छी तरह जानती और समझती हूं। ऐसे में राज्य का अपमान करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जो हिम्मत बंधाने का काम कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि संघर्ष करने वालों की मदद के लिए पूरा समाज खड़ा है। स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रही युवा पीढ़ी की मदद के लिए जिस तरह से लोग सामने आए हैं, उसे मैं कभी भूल नहीं सकूंगी।
प्रीति के अनुसार बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के नाम से भी उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वो पीएमओ से बोल रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये उन्हें प्यारी पहाड़न का पता चला है। उन्होंने प्रीति से सुरक्षा समेत किसी भी तरह की मदद की जरूरत होने पर बताने को कहा।

Hum bhi jyenge