Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार..

देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार..

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस नें राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में लूट के मास्टरमाइंड शशांक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शशांक को देहरादून पुलिस ने पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शशांक ही लूट का मास्टरमाइंड है। इस लूट प्रकरण में पुलिस अभी तक 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस के सामने डकैती में लूटा गया माल बरामद करने की है।

दरअसल, 09 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना के 5 दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply