देहरादून: राजधानी दून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून शहर छावनी बना था, पूरे राज्य की पुलिस राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की सुरक्षा में जुटी थी और उधर राज्य सचिवालय और PHQ से दस कदम की दूरी पर राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश करोड़ो के जेवर चोरी कर फरार हो गए।
बता दें आज दिनांक 09/11/23 को कोतवाली नगर अंतर्गत राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में पांच बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे और गन पॉइंट पर चोरी कर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि घटना को देहरादून पुलिस ने चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है। जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार किया जाएगा।