Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून: नाई ने की युवती से छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: नाई ने की युवती से छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी देहरादून के डोईवाला में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा लड़की को छेड़ने का मामला सामने आया है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के सैलून में तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार डोईवाला के नुंना वाला में सैलून चलाने वाले विशेष समुदाय के युवक ने सैलून गई युवती के साथ छेड़खानी की। विरोध करने के बाद युवती वहां से बाहर आई। युवती ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने सेलून पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी के लोग क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है। मामले को लेकर सीओ अभिनय कुमार ने कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जो अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। सीओ अभिनय ने सभी से अपील की है कि कोई भी बिना सत्यापन के किरायदार को ना रखे। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …