Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शीतलहर का कहर! देहरादून में 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली

शीतलहर का कहर! देहरादून में 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली

देहरादून। उत्तराखंड में भले बारिश-बर्फबारी न हो रही हो लेकिन पहाड़ों में पाला और मैदानों में शीतलहर सूखी ठंड बढ़ा रही है। हालांकि दिन के समय धूप खिलने से ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सुबह स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है। अत्यधिक ठंड, पाला और कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद देहरादून में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद करने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सविन बंसल के आदेश के अनुसार जनपद के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब 31 जनवरी तक प्रातः 8:30 बजे के बाद ही संचालित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने यह निर्णय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर लिया है, जिसमें आगामी दिनों तक प्रातःकालीन पाला पड़ने और घने कोहरे की संभावना जताई गई है।

शीतलहर के कारण आम जनजीवन के साथ-साथ विशेष रूप से विद्यालय जाने वाले बच्चों और आंगनबाड़ी लाभार्थियों के प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। वहीं, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वह बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …