Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Dehradun Accident: छह दोस्तों की पड़ी थी लाशें, एक की चल रही थी सांसें, फरिश्ता बनकर आया फार्मासिस्ट, ऐसे बचाई जान

Dehradun Accident: छह दोस्तों की पड़ी थी लाशें, एक की चल रही थी सांसें, फरिश्ता बनकर आया फार्मासिस्ट, ऐसे बचाई जान

देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार रात हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जिसे देख कर कोई हैरान रह गया। इस हादसे में छह घरों के चिराग एक साथ बुझ गए। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई। मौके पर शव और मांस के लोथड़े करीब 60 मीटर तक बिखर गए।

इस सड़क हादसे में एक युवक सिद्धेश घायल हुआ। क्षतिग्रस्त कार के अंदर सिद्धेश की सांसें चल रही थी। उसको भी नहीं मालूम था की आधी रात को एक फार्मासिस्ट उसके लिए फरिश्ता बनकर आएगा। बता दें दीपक पांडेय देर रात अपने काम से गुजर रहे थे। उसने बिना कोई देर किए कार की तरफ दौड़ लगा दी। चारों ओर लाश और मांस के लोथड़े पड़े हुए थे। दीपक ने देखा कि अभी पिछली सीट के नीचे फंसे एक युवक की सांसें चल रही हैं। वह सिसकियां ले रहा था। दीपक ने अपने प्रयास से ही उसे बाहर खींचना शुरू कर दिया। लेकिन, वह बाहर नहीं निकल सका तो उन्होंने हाथ से ही चादर मोड़ना शुरू कर दिया। इससे उनका हाथ भी घायल हो गया।

खतरे से बाहर सिद्धेश

दीपक ने इसकी सूचना सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा को दी। शर्मा सिद्धेश के परिवार को जानते थे। बिना देर किए वह भी मौके लिए आ गए। तब तक वहां पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। सबसे पहले सिद्धेश को सिनर्जी अस्पताल में पहुंचाया गया। सिद्धेश की हालत के बारे में अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। उसके हाथ और सिर पर चोट हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उस पर निगाह बनाए हुए है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिद्धेश अग्रवाल का परिवार जयपुर शादी के लिए निकला था। जिस वजह से उसने अपने दोस्तों को पार्टी के लिए बुला दिया। हादसे की खबर सिद्धेश के परिजनों को हाथरस पहुंचने पर मिली। हादसे का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि कार के ब्रेक पैडल के नीचे एक बोतल फंसी हुई थी। जिस वजह से कार के ब्रेक नहीं लगे। हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को मिलने के बाद से ही मातम पसरा हुआ है। सभी अपने बच्चों को याद कर सिसक रहे।

हादसे में इन युवाओं ने गंवाई अपनी जान

गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी जीएमएस रोड, देहरादून
कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड, देहरादून
नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी तिलक रोड, देहरादून
अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, देहरादून
कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड, देहरादून

SSP ने युवाओं से की ये अपील

एसएसपी अजय सिंह ने दर्दनाक हादसे में छह युवाओं की मौत पर दुख जताया है। एसएसपी ने कहा युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए दुखद है। दुख की इस घड़ी में दून पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं। आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …