देहरादून। राजधानी देहरादून एमकेपीजी कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा ने जहर खा लिया। छात्रा के बैग से जहर की एक और शीशी बरामद हुई है। नाजुक हालत में उसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। एमकेपी से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया कि एक छात्रा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत खराब हो रही है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उसके बैग की चेकिंग के दौरान एक और जहर की शीशी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा के स्वजनों से संपर्क कर लिया है, उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। छात्रा की हालत गंभीर है जोकि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने जहर क्यों खाया है।
Hindi News India