Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / यूपी से उत्तराखंड न लौटे शिक्षक तो होंगे निलंबित, शासन ने जारी किया पत्र

यूपी से उत्तराखंड न लौटे शिक्षक तो होंगे निलंबित, शासन ने जारी किया पत्र

देहरादून। उत्तराखंड से यूपी में काम कर रहे चार शिक्षकों शासन ने प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया है। शासन की ओर से राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को लिखे पत्र में कहा गया है कि 5 अप्रैल तक सभी शिक्षक मूल विभाग में योगदान दें। ऐसा न करने पर संबंधित को निलंबित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल उत्तराखंड के कई शिक्षक यूपी बिहार और दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को लिखे पत्र में कहा गया है शिक्षक जिला समन्वयक के पद पर तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर गए थे, जो पांच साल से भी अधिक समय से यूपी में कार्यरत हैं। जीआईसी चौरीखाल पौड़ी के प्रवक्ता शंकर सुमनए जिला परियोजना कार्यालय प्रतापगढ़ में पांच साल से भी अधिक समय से जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा जीआईसी सिप्टी चंपावत में प्रवक्ता विनोद कुमार जिला परियोजना कार्यालय गौंडा में जिला समन्वयक और जीआईसी कलोगी उत्तरकाशी में प्रवक्ता सुनील कुमार पिछले पांच साल से भी अधिक समय से जिला परियोजना कार्यालय अयोध्या में कार्यरत हैं जबकि जीआईसी जाखणीधार टिहरी में प्रवक्ता सत्यनारायण पिछले 13 साल से भी अधिक समय से रमाबाईनगर यूपी में कार्यरत हैं। वहीं अब 5 अप्रैल तक सभी शिक्षकों को मूल विभाग में आना होगा अन्यथा इन शिक्षकों को निलंबित कर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply