Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / महामारी के साथ मुनाफाखोरी से जूझ रहा उत्तराखंड

महामारी के साथ मुनाफाखोरी से जूझ रहा उत्तराखंड

  • एक हजार का फ्लो मीटर 15000 में बेचते दो गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड के लोग कोरोना की महामारी के साथ-साथ मुनाफाखोरी, कालाबाजारी और हरामखोरी से गुजर रहा है। पटेलनगर पुलिस ने फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। आरोपी एक हजार रुपये का फ्लो मीटर 15 हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों के पास से छह फ्लो मीटर बरामद हुए हैं। पटेलनगर पुलिस ने सादी वर्दी में मेडिकल स्टोर, अस्पताल व अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर गश्ती कर रही है। पुलिस ने मरीज बनकर कम दाम करने का आग्रह किया कि इसके बाद 12500 रुपये पर देने के लिए राजी हो गया। डिलीवरी देने के लिए दोनों को मंडी के पास बुलाया गया। यहां पहुंची टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply