देहरादून। बीते शनिवार की शाम को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डाकपत्थर आया एक युवक आशीष रावत यमुना की तेज धाराओं के बीच लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। उधर डाकपत्थर में ही तीन दिन पहले अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने गया एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। तीन दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार देर रात को एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव डाकपत्थर बैराज से बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आशीष रावत (31) पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत निवासी नंदा की चौकी प्रेमनगर अपने तीन अन्य साथियों के साथ सैर सपाटे के लिए जुड्डो आया हुआ था। इस दौरान चारों दोस्त नहाने के लिए यमुना नदी तट पर जा पहुंचे। जहां पैर फिसलने से आशीष पानी की तेज धाराओं के साथ बहने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का खासा प्रयास किया लेकिन, कुछ ही देर में आशीष तेज धाराओं के बीच लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
उधर तीन पहले हुई घटना के अनुसार खालिद पुत्र अरशद बशीर निवासी जम्मू कश्मीर यहां देहरादून के मोथरोवाला में किराए पर रहता था। वह राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने एक दोस्त आनंद उर्फ गुड्डू का जन्मदिन मनाने के लिए अपने अन्य तीन साथी निक्कू, मनीष और राहुल के साथ कटापत्थर आया हुआ था। पांचों दोस्त नदी में नहा रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से खालिद नदी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। तीन दिन बाद युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
