देहरादून। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पेपर लीक प्रकरण की जांच लखनऊ, धामपुर, कुमाऊं, उत्तरकाशी व टिहरी के बाद हरिद्वार पहुंच गई है। पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। एसटीएफ एक के बाद एक आरोपियों तक पहुंच रही है। इस गोरखधंधे का नेटवर्क इतने बड़े पैमाने की ओर इशारा कर रहा है कि, हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य एसटीएफ को आगे की ओर बढ़ने में मजबूर कर रहे हैं। एसटीएफ उत्तराखंड ने राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार से एकआरोपी गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल के सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था।
यहां भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड शासन की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सचिव बडोनी निलंबित
बता दें कि आरोपित राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है। पेपर लीक मामले में 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
Hindi News India