Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: दशहरे पर परेड ग्राउंड के आसपास रहेगा ‘जीरो जोन’, ये है ट्रैफिक प्लान

देहरादून: दशहरे पर परेड ग्राउंड के आसपास रहेगा ‘जीरो जोन’, ये है ट्रैफिक प्लान

देहरादून। देश भर में दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। क्योंकि दशहरा पर्व आने में महज एक दिन का ही वक्त बचा है, जिसके चलते तमाम जगहों पर लगाए जाने वाले दशहरे मेले को अंतिम रूप दिए जाने की कवायद चल रही है। उत्तराखंड में भी तमाम जगहों पर दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है। राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में दशहरा मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।

दशहरा महोत्सव के लिए परेड ग्राउंड और आसपास दोपहर 12 बजे से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं, जो महोत्सव की समाप्ति तक रहेंगे। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें और यथासंभव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी।

शोभायात्रा का रूट और समय

दशहरा शोभायात्रा दोपहर 2 बजे अपने गंतव्य स्थान से शुरू होगी और शाम 4 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।
रूट : श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक, परेड ग्राउंड।
विक्रम/मैजिक और सिटी बसों के रूट में बदलाव।

विक्रम/मैजिक के लिए:

रूट 03: ये वाहन परेड ग्राउंड तक नहीं आ सकेंगे। केवल तहसील चौक तक ही आएंगे और वहां से दून चौक, एमकेपी चौक, सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे।
रूट 05 और 08: इस रूट के विक्रम/मैजिक वाहन परेड ग्राउंड कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
रूट 02: इस रूट के विक्रम वाहन पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। ये सहस्रधारा से ही वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए

परेड ग्राउंड से कैंट/राजपुर रोड बस सेवा: ये बसें राजपुर रोड, ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित होंगी और कनक चौक की तरफ नहीं आएं।
क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड़/कुठाल गेट बस सेवा: ये बसें पंत रोड, लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी।
रायपुर रोड/मालदेवता/सहस्रधारा बस सेवा: ये बसें चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित होंगी और सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस चूना भट्टा जाएंगीगी।

पार्किंग व्यवस्था

यातायात पुलिस ने आम जनता और वीआईपी के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।

सामान्य पार्किंग

  1. रेंजर्स ग्राउंड, 2. मंगला देवी इंटर कॉलेज, 3. काबुल हाऊस पार्किंग
    वीआईपी/अधिकारीगण
  2. परेड ग्राउंड मंच के पीछे 2. दून क्लब 3. टिन शैड पार्किंग स्मार्ट सिटी

मुख्य रूटों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग रूट

राजपुर रोड से : ग्रेट वेल्यू तिराहा, दिलाराम चौक, बहल चौक, ग्लोब चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक- रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग
सहारनपुर रोड से : प्रिंस चौक, तहसील चौक, दून चौक, बुद्वा चौक -रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग
सहस्त्रधारा/रायपुर रोड से : सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, कर्जन रोड, सर्वे चौक- मंगला देवी/काबुल हाऊस पार्किंग
चकराता रोड से : बिंदाल चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक- रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग
वैकल्पिक पार्किंग : अगर मुख्य पार्किंग भर जाती है, तो सचिवालय/लॉर्ड वैंकटेश्वर/सुभाष रोड, जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग, महिला पॉलिटेक्निक के सामने और कचहरी पार्किंग/हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य सिंगल लेन में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …