देहरादून-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के देहरादून स्थित सरकारी आवास पर टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास जन संयुक्त समिति के उपाध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टिहरी बांध विस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर पर्यन मंत्री सतपाल महाराज का आभार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार है कि किसी राज्य के सिंचाई मंत्री के नेतृत्व में विस्थापितों की सभी समस्याओं का उचित समाधान संभव हो पाया है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पर्यटन व सिंचाई मंत्री महाराज ने बताया इस संबंध में पिछले दिनों माननीय केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह से भेंटवार्ता कर टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याएं उनके समक्ष रखी थी। मंत्रीजी ने केंद्रीय ऊर्जा सचिव को निर्देश भी दिये थे कि उनके तथा उत्तराखंड के सिंचाई सचिव के नेतृत्व में एक समिति गठित कर टिहरी बांध से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान 2 माह में करे। इसके लिए हमने केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया था। उन्होंने बताया कि टिहरी बांध के 415 पात्र विस्थापित परिवारों को ज़मीन या धनराशि दिए जाने का निर्णय लिए जाने के अतिरिक्त लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बनने के साथ-साथ 2 माह के भीतर समस्त समस्याओं के निस्तारण का भी फैसला लिया गया था। विस्थापितों की भूमि के मूल्यांकन हेतु ऊर्जा सचिव, भारत सरकार और सिंचाई सचिव, उत्तराखंड सरकार को निर्देशित किया गया था। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट कहा था कि टीएचडीसी मुख्यालय ऋषिकेश में ही रहेगा। इनके अधिकारियों व कर्मचारियों के समय-समय पर स्थानांतरण व पदोन्नति के लिए एक नीति बनाई जाएगी। टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र के लिए 7 बोट व 2 बसें चलाए जाने का भी निर्णय लिया गया था। वहीं, घनसाली में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि देने का भी फैसला लिया गया था।
Hindi News India